मध्यप्रदेश

रीवा और सीधी समेत प्रदेश भर की कर्मचारी महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

बुधवार को एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा तोहफा दिया है। जी हां सीएम द्वारा बड़ा ऐलान करते हुए राज्य की महिला

कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश देने की घोषणा की है। देर शाम ट्वीट करके उन्होंने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

सीएम ने कहा कि महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है।

इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।

ट्वीट कर महिलाओं को दिया तोहफा 

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन देर शाम सीएम श‍िवराज ने एक साथ कई ट्वीट किए। उन्‍होंने कहा कि उनके जीवन का प्रमुख ध्‍येय माता

बहन और बेटियों का उत्‍थान ही है। उनका मानना है कि नारी शक्ति के सशक्‍तीकरण में ही प्रदेश और देश का उत्‍थान निहित है।

रीवा और सीधी समेत प्रदेश भर की कर्मचारी महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button