रीवा जिले के बच्चों का रिजल्ट जारी:5वीं का परिणाम 84.73 और 8वीं का 67.79 प्रतिशत रहा, 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई थी सरकारी स्कूलों में परीक्षा
रीवा जिले के बच्चों का रिजल्ट जारी:5वीं का परिणाम 84.73 और 8वीं का 67.79 प्रतिशत रहा, 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई थी सरकारी स्कूलों में परीक्षा
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। बताया गया कि 12 साल बाद सरकारी स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसका मिला-जुला रिजल्ट जारी हुआ है। राज्य शिक्षा केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले में 5वीं कक्षा का परिणाम 84.73 और 8वीं कक्षा का रिजल्ट 67.79 प्रतिशत आया है।
शुक्रवार को जारी रिजल्ट में पांचवीं की परीक्षा में 24249 विद्यार्थी में 20546 बच्चे उत्तीर्ण हो गए है। इसी तरह आठवीं की परीक्षा में 21703 छात्रों में 14712 बच्चे पास होकर जिले की लाज बचाई है। जबकि रीवा संभाग में पांचवी कक्षा के 83.31 और आठवीं कक्षा के 68.90 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। वहीं संभाग में 5वीं कक्षा के ए प्लस और ए ग्रेड छात्रों का 4.80 प्रतिशत तो आठवीं कक्षा 8.25 प्रतिशत रहा है।
ए प्लस के आंकड़ों में आई गिरावट
बता दें कि पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के ए प्लस के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। इस बार दहाई के आसपास अंकों की संख्या सिमट गई है। यहां पांचवीं में 41 और आठवीं में 88 छात्रों का परीक्षा परिणाम ए प्लस आया है। जबकि पांचवी में 1244 और आठवीं में 1994 ए ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या दर्ज की गई है।
लिंक से परेशान रहे परिजन और विद्यार्थी
परिजनों ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं व आठवीं कक्षा के परिणाम तो जारी कर दिए। लेकिन लिंक ओपन नहीं होने से विद्यार्थी दिनभर परेशान रहे है। साथ ही रिजल्ट जानने के लिए स्कूल और विभिन्न ऑनलाइन कैफों की दौड़ लगाई। फिर भी कई छात्रों को रात तक रिजल्ट नहीं पता चला था। अब प्रयास है कि शनिवार को स्कूल जाकर परिणाम जाना जाएगा।