
रीवा संभाग में रविवार के दिन से ही मौसम का मिजाज कुछ और था शाम होते होते जोरदार बारिश तेज हवाओं ने फसलों को बर्बाद कर दिया। रीवा जिले के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा सकती है।
इसे भी पढ़े,,,झमाझम बारिश के चलते नहीं हो सकी अंतिम दिवस की राम कथा आज का क्या है अपडेट
इस बारिश से पूर्व भी एक बार ओलावृष्टि और बारिश हुई थी जिसकी वजह से फसली प्रभावित हुई थी तो बची हुई फासले एक बार फिर से प्रभावित हो गई हैं या यूं कह लें खेत से खलिहान तक फसल नहीं पहुंच पाई

कुछ फासले खेतों में भी पानी के साथ पड़ी हुई है , वही सीधी की बात करें तो सीधी जिले में भी रीवा जैसा हाल ही रहा है सीधी जिले में भी जम के बारिश हुई। बेमौसम बारिश ने अपना कहर बरपाया,आकाशीय गरज ने कइयों को डराया है।
इसे भी जरूर पढ़े,,,कभी नही देखा होगा बांस में फूल खिलना,तो लो देख लो,लोग मान रहे अपशगुन
रीवा सीधी के इंटरनेट सोशल साइट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहे हैं और बताया जा रहा की रीवा और सीधी में फसलों का हाल कुछ ऐसा ही हो गया है। अभी मौसम विभाग ने 20 मार्च यानी आज तक बारिश के आसार जताये है
बारिश होने की वजह से कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गुल है। रीवा के गुण मऊगंज और विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई तो सीधी में कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई । वही मऊगंज के गौरी में चल रही रामकथा भी बारिश से हुई प्रभावित