विद्या सागर सेवा आश्रम समिति ने लगाए 501 पौधे
सिहोरा:- वृक्ष है तो मानव जीवन है,वृक्षों के बिना सम्पूर्ण जीव जगत की कल्पना भी नही की जा सकती।आज सृष्टि में मौजूद प्रत्येक मानव का धर्म हैं कि वह आने वाली पीढ़ी के जीवन के लिए अपने जीवन मे अधिक से अधिक वृक्ष जरूर लगाए।
उक्त उदगार गोसलपुर में विद्या सागर सेवा आश्रम समिति द्वारा गौशाला में किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे ने व्यक्त किये।समिति के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 501 पौधों का रोपण किया गया।सभी पौधों की देखरेख की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है ताकि रोपित किये गए सभी पौधे वृक्ष का स्वरूप ले सकें।इस दौरान विकासखंड अधिकारी डॉ नीता मनोचा,गौ शाला अध्यक्ष डॉ सलिल जैन,आजाद जैन,अनिल जैन,अमित जैन,संदीप जैन,संजय जैन,धर्मेंद्र जैन,यतेंद्र जैन सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी