
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल नें मतदान केन्द्रों के बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट की जांच कर जताई संतुष्टि
जिला कटनी – भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये कटनी जिले की विधानसभा क्षेत्र 93-मुड़वारा के 20 मतदान केन्द्रों का बेसलाइन सर्वे किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 93-मुड़वारा एवं प्राचार्य शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी को आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को प्रगणक नियुक्त कर बेसलाईन सर्वे उनकी सहमति के आधार पर उन्हें क्षेत्र में भेजे जाने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लिये एक सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी।
सुपरवाईजर के पद पर ईएलसी के नोडल अधिकारी या एन सी सी के प्रभारी अथवा एन एस एस के प्रभारी तथा निर्वाचन से संबंधित प्रभारी, इनमें से किसी एक की नियुक्ति किये जाने के निर्देश प्राचार्य शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को दिये गये है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारियों को 18 अप्रैल को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त नोडल अधिकारियों द्वारा दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल 2023 को चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। सर्वे में सम्मिलित समस्त प्रगणक एवं छात्र- छात्राओं को 02 मई 2023 से 10 मई 2023 तक सर्वे किये जाने के संबंध में समस्त दस्तावेज संबंधित प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराये गये। कटनी जिले में 02 मई को दो मतदान केन्द्रों के 48 मतदाताओं से छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वे किया जाकर आयोग द्वारा प्रेसित फार्मेट मैं जानकारी संकलित की गयी, जिसकी जांच बुधवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कटनी जिले के दौरा कार्यक्रम के दौरान की गई। जांच के दौरान नियुक्त प्रगणक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये प्रपत्रों के संबंध मे समक्ष में छात्र-छात्राओं से चर्चा की गयी और उनके द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी ली गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपना पक्ष रखा गया जिससे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल संतुष्ट हुये तथा 10 मई तक सर्वे किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश छात्र-छात्राओं को दिये गये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रिया चंद्रावत, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. जी.पी.खटीक, तहसीलदार कटनी शहर आशीष अग्रवाल, तहसीलदार ग्रामीण चंद्रपाल इनवाती प्रोफेसर तिलक कॉलेज माधुरी गर्ग एवं आर.पी.सिंह की उपस्थिति रही।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी