कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

अवैध शराब पैकारियों को चलाने में ठेकेदार के हौसले बुलंद, प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी

अवैध शराब पैकारियों को चलाने में ठेकेदार के हौसले बुलंद, प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जिला कटनी ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में शराब ठेकेदार के द्वारा अवैध शराब पैकारियां को चलाने में हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, बजरंग दल एवं विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने लगातार तकरीबन तीन महीने से शिकायते की जा रही है इसके बावजूद भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने में नाकाम साबित हो रहें हैं। आबकारी अधिकारियों के मौन रवैया से इन दिनों ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में गांव गांव तक अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकेदार के द्वारा बिना भय रोक-टोक के शराब बेचने का कारोबार दिलेरी से किया जा रहा है। गांव की गलियों में चारों तरफ अवैध शराब की बिक्री के चलन से गांव क्षेत्र के युवा शराब की लत में अपराध के गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं।

जिम्मेदारों पर खड़े हो रहे सवाल

अवैध शराब पैकारियों पर कार्रवाई न होने के कारण संबंधित जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों के ऊपर मिलीभगत के सवाल खड़े हो रहे हैं खास बात यह है कि लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं क्षेत्रीय लोगों की शिकायत करने के बावजूद भी आबकारी अधिकारी के मौन रवैया से यह अनुभव लगाया जा सकता है कि आबकारी अधिकारीयों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के माध्यम से ही अवैध शराब पैकारियों के जरिए बिक्री करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं और परिवारों में आपसी कलह का कारण जगह जगह शराब मिलने का कारण बना हुआ है। अवैध शराब पैकारियों का धंधा जैसा चल रहा था उससे चार गुना बढ़ोतरी में है। इस बढ़ते हुए धंधे से अनुमान लगाया जा सकता है कि संबंधित जिम्मेदारों अधिकारियों का ठेकेदार के ऊपर आशीर्वाद का हाथ रखा हुआ है। खास बात ये है कि अवैध शराब पैकारियों पर रोक न लगने से युवा वर्ग शराब के नशे की लत में पड़ते जा रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण युवा वर्ग का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। जबकि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से कुछ नहीं छुपा है मिलीभगत के कारण शराब के ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव गांव दुकानें खुलवा कर अंग्रेजी एवं देसी शराब बेची जा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद से कब जागेंगे।

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अज्जू सोनी एवं ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार पाण्डे ने एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी से अवैध शराब पैकारियों के संबंध में चर्चा कर अवगत कराते हुए चल रही अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने की मांग की है।

इनका कहना

अवैध शराब पैकारियों का मामला संज्ञान में आया है संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने को निर्देशित कर दिया गया है लगातार कार्रवाई जारी है आगे भी जारी रहेगी।
एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button