
अव्यवस्थाओं के बीच हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम,46 जोड़ें वर वधु परिणय सूत्र में बंधे
ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत मुख्यालय स्थित मंगल भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कार्यक्रम में 44 हिन्दू जोड़े का विवाह जबकि 2 मुस्लिम जोड़े का हुआ निकाह
उमरियापान:- इन दिनों मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह आयोजन चल रहे हैं। इसी कड़ी में कटनी जिले ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मंगल भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद पंचायत अंतर्गत कराए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा नजर आया। आयोजन में 46 जोड़े वर वधु परिणय सूत्र में बंधते हुए जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। इसमें 44 हिंदू जोड़े जबकि 2 मुस्लिम जोड़ें शामिल रहे।
आयोजन में दिखी अव्यवस्थाएं:- सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान वर – वधू और उनके परिवारजन, नागरिकों के साथ साथ शासकीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।बारिश के बीच हुए आयोजन में भारी अव्यवस्थाएं रही।कई वर वधुओं को भोजन- पानी ही नही मिल पाया। जहा भोजन पाने अफरा -तफरी के हालात देखने को मिले। हालात ये हो गए कि इंतजार के बाद भी कई दूल्हा – दुल्हन को खाने के लिए भोजन नहीं मिल सका।कार्यक्रम में लोंगों के बैठने की व्यवस्था नहीं रही। वर वधू के साथ में पहुँचे लोग यहाँ वहाँ भटकते रहे। इतना ही नहीं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई ऐसे जोड़े भी शामिल हुए,जिनका विवाह पूर्व में हो चुका था। जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय ने बताया कि विवाह योजना के तहत 247 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच कराने के बाद 52 जोड़ें ही पात्र मिले। 46 जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रत्येक जोड़ें को 49 हजार रुपये की राशि का चैक दिया गया। जनपद सीईओ ने कहा कि पूर्व से विवाहित जोड़ा यदि कार्यक्रम में शामिल हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक का न आना बना चर्चा का विषय:- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जिला पंचायत सदस्य कविता राय,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, पंकज राय,राजेश चौरसिया,संतोष दुबे,पारस पटेल,दीपू बैरागी, उदयराज सिंह,जनपद सदस्य अटल बिहारी बाजपेयी,ज्योति बैरागी,शैलेंद्र पौराणिक, श्रीकांत पटेल,गणेशदत्त गौतम, निरंजन खटीक सहित अन्य लोंगों की उपस्थिति के बीच क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के शामिल न होने की चर्चा क्षेत्र में बनी रही। विधायक विजयराघवेंद्र सिंह कार्यक्रम के दौरान ढीमरखेड़ा में बने रहे,लेकिन विवाह कार्यक्रम में नहीं पहुँचे। बताया गया है जनपद पंचायत द्वारा आयोजित सरकारी कार्यक्रम में विधायक को नहीं बुलाया गया। जिसके चलते विधायक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
संवाददाता:-अज्जू सोनी