राहुल गांधी आज दोपहर 1:00 बजे के करीब कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे वही जानकारी हाथ लग रही कि कर्नाटक के अगले CM सिद्धारमैया होंगे। कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार के पास ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय तथा प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा। 18 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा दोनों नेता 10 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर पिछले 4 दिनों से बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठके की जा रही है। सिद्धारमैया रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इससे पहले ही रविवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायक ने नेता चुनने के लिए खड़गे को अधिकृत किया। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑब्जर्वर्स के सभी विधायकों से एक-एक करके बात करने को कहा . जिसमें 80 से ज्यादा विधायकों ने सिद्धारमैया के पक्ष में मत किया
इन दो फार्मूला पर चर्चा हुई
1. सिद्धारमैया को पहले ढाई वर्ष तक मुख्यमंत्री बना दीजिए। जिसके बाद ढाई साल कुर्सी डीके को दी जाए लेकिन दोनों इस पर सहमत नहीं
2. वही एक तरफ सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बना दिया जाए DK को PCC के चीफ के अलावा दो बड़े मंत्रालय दिए जाएं ,जिस पर अभी तक कोई राय नहीं