कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

केलवारा कला के जंगल में मिला पुराना मानव कंकाल

केलवारा कला के जंगल में मिला पुराना मानव कंकाल

कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन को डीएफओ कटनी गौरव शर्मा के द्वारा सोमवार की सुबह जानकारी दी गई कि वन विभाग के कर्मचारियों ने केलवारा कला के जंगल आरएफ 79 में झाड़ियों में एक पुराना मानव कंकाल पड़ा हुआ देखा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई कुठला अरविंद जैन तत्काल पुलिस बल और डिप्टी रेंजर अनिल मिश्रा एवं वनरक्षक अंबुज पांडे के साथ घटनास्थल पहुंचकर केलवारा कला के जंगल आरएफ 79 में झाड़ियों में एक काफी दिन पुराना मानव कंकाल जिसमें केवल हड्डियां शेष हैँ ,को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कराया गया है।अज्ञात मानव नर कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल के चारों ओर लंबी दूरी तक भारी पुलिस बल ने पैदल सर्चिंग की है। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी इलाके की सर्चिंग कराई है। मौके पर स्पेशल वैज्ञानिक अधिकारी को भी निरीक्षण हेतु बुलाया गया।अज्ञात मानव कंकाल के पोस्टमार्टम एवं विशेषज्ञों द्वारा जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा कि अज्ञात मानव कंकाल पुरुष का है या स्त्री एवं संभावित उम्र क्या है। घटनास्थल पर मृतक से संबंधित कोई अन्य सामग्री नहीं मिली है। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button