Central government की योजना है की रसोई गैस सिलेंडर को आने वाले समय में रिप्लेस करके क्षेत्र में नैचुरल गैस यानी PNG से बदल दिया जाए. ये एक ऐसा कदम होगा जो सरकार को कई दिशो में फायदा पहुंचा सकता है. बल्कि कई बड़े शहरों में पाइप नेचुरुअल गैस वितरित भी हो रही
खबरों के जानकारी अनुसार गवर्नमेंट ने PNG इंडस्ट्री के दिग्गजों से कहा है की वो उन स्थानों की पहचान करें जहां LPG के आखिरी तौर पर इस्तेमाल करने की कोई तारीख तय की जाए. इसके जरिए कई क्षेत्रों में PNG नेटवर्क के जरिए पर्याप्त गैस सप्लाई पहुंचाई जा सके, इसका एक खाका तैयार करने के लिए कहा गया है. मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने ये सूचना दी है.