हनुमना

गौरी में रामकथा की गूंज पूरे विंध्य क्षेत्र में,मृगेंद्र सिंह के आयोजन में संपन्न हुई रामकथा, हनुमना क्षेत्र हुआ सूना

जैसा कि आप सबको पता ही होगा रीवा जिला के साथ-साथ पूरे विंध्य क्षेत्र का बड़े कार्यक्रम में से एक गौरी के मर्यादपुर में राम कथा का आयोजन हुआ था जिसमें विंध क्षेत्र के लोग राम कथा सुनने पहुंचे थे यह कार्यक्रम कल से संपन्न हो चुका है

वहीं लाखों हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस राम कथा में पहुंचते थे वही राजनेता से लेकर समाजसेवी एवं संत गण भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। यह कार्यक्रम हनुमना के गौरी मर्यादपुर के नवनिर्मित सियाराम कुटीर में नौ दिवसीय राम कथा चल रही थी

इसे भी पढ़े,,,मोदी सरकार की इस स्कीम में 18 से 70 वर्ष वालों को मिल रहे हैं लाखों रुपए ऐसे करें आवेदन!

जिसका 20 मार्च को समापन हो गया 12 मार्च से निरंतर चली राम कथा पूरे क्षेत्र में उत्सव व त्यौहार के रूप में लोग जानते थे, वहीं अब पूरा हनुमना और रीवा क्षेत्र सुना हो चुका है। राम कथा के वाचक पद्मभूषण रामभद्राचार्य महाराज के द्वारा सुनाई जा रही थी। दूर दूर से पहुंचे लोगों ने भाजपा के एड. समाज सेवी मृगेंद्र सिंह सेंगर की जम के तारीफें की। इतना विशाल आयोजन जो पूरे क्षेत्र में चर्चा महीनो तक रहने वाली है, मृगेंद्र सिंह सेंगर समाज सेवा की भावना रखते हुऐ, लाखो लोगों का पुण्य प्राप्त कर लिऐ। 

गौरी में रामकथा की गूंज पूरे विंध्य क्षेत्र में,मृगेंद्र सिंह के आयोजन में संपन्न हुई रामकथा, हनुमना क्षेत्र हुआ सूना

चर्चा थी कि राष्ट्रीय स्तर के नेता गण तथा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले हैं पर किन्हीं कारणों बस वह नहीं आ पाए। सर्वाधिक भक्तों का सैलाब 17 मार्च को देखने को मिला जहां अंतरराज्य  लोग भी गौरी पहुंचे हुए थे।

इसे भी पढ़े,,,रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.देवेश सरस्वत को हटा दिया गया है।

हालाकि कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाली पर अच्छी व्यवस्था होने के बाद एक बार फिर से 20 मार्च को अन्य कार्यक्रम रखे गए। भजन सम्राट अनूप जलोटा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे वही अपनी राग से लोगों का मन मोह लिया। चर्चा की जाती है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मऊगंज दौरा होगा, 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button