ग्राम पंचायत अंतर्वेद में भीषण पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण वाटर सप्लाई ठप्प, वार्ड नं 15 का हैंडपंप भी ठप्प

ग्राम पंचायत अंतर्वेद में भीषण पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण वाटर सप्लाई ठप्प, वार्ड नं 15 का हैंडपंप भी ठप्प
जनरेटर सुविधा से भरा जा रहा है पीने का पानी
जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी में तकरीबन 3 माह से जले ट्रांसफार्मरों का सुधार जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं कराया गया वहीं दूसरी ओर 6 माह से बिगड़े हैंडपंप को पीएचई विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं कराया गया। ग्रामवासियों को विभागों द्वारा हीला हवाला करके गुमराह किया जाता है। ग्राम वासियों ने बताया कि 3 माह से ट्रांसफार्मर जले पड़े हुए हैं एवं 6 महीने से वार्ड नंबर 15 का हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत 181सी एम हेल्पलाइन व जिम्मेदार अधिकारियों के पास अनेकों बार की गई लेकिन किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया। पीने के पानी के लिए जनरेटर चालू कराकर रामवरण पटेल के बोर से पानी भरा जा रहा है। पानी की भीषण किल्लत से ग्रामवासी भारी समस्या का सामना कर रहे हैं। संबंधित अधिकारी कुंभकर्ण की नींद से नहीं जाग रहें। पानी बिजली से पीड़ित इंद्र कुमार पटेल, बब्बू जी पटेल,सौरभ पाण्डे, हिमांशु पाण्डे, अशोक बागरी,भोला दुबे, कुंजबिहारी पटेल, लक्ष्मी पटेल,पुंजू बागरी, अरविंद पटेल, कमलेश पटेल,नरेश पटेल, सुरेन्द्र पटेल, परसराम पटेल अन्य ग्रामवासी।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी