जनता बनी ‘ सुदामा ‘ शिवराज बने ‘ कृष्ण ‘ बीच भीड़ में घुसे शिवराज सिंह चौहान हुए अत्यधिक भावुक, वायरल वीडियो

 

 

Shivraj Singh Chouhan Cry: मध्य प्रदेश में आज से पहले ऐसे किसी मुख्यमंत्री के साथ जनता घुल मिल नहीं पाई जिस तरह शिवराज सिंह चौहान से। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज विदाई का दिन था ऐसे में वह खुद जनता से अलग नहीं हो पाए। बीच भीड़ में शिवराज कृष्ण बन सुदामा से मिलते गए। उस वक्त शिवराज काफी भावुक दिखे और वह एक-एक व्यक्ति से हाथ मिलाते गए और भीड़ से मामा मामा की आवाज आती गई, सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान की यह वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं,

शिवराज की आज हुई विदाई

कहते हैं। कि मध्य प्रदेश आज जिस स्तर पर है वह शिवराज सिंह चौहान की देन है। शिवराज मध्य प्रदेश के चार बार लगातार मुख्यमंत्री रहे वह अपनी नीति और योजनाओं से घर-घर में प्रचलित है, रिश्ते में वह भांजे भांजियों के मामा है। और महिलाओ के भाई, अपने विदाई में शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नजर आए, मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ले ली इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की विदाई हुई,

जनता बनी ‘ सुदामा ‘ शिवराज बने ‘ कृष्ण

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान बिना किसी सुरक्षा और डर के जनता के भीड़ के बीच घुस गए और एक-एक व्यक्ति से मिलने लगे। भीड़ से मामा मामा की आवाज और शिवराज खुद को चाह के भी इस भीड़ से अलग नहीं हो पाए, यही वजह है कि जनता को सुदामा कहा जा रहा और शिवराज को कृष्णा, जनता मिलाप का यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है,

 

Exit mobile version