Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव मंगलवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री यूपी के महोबा चरखारी में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही पश्चिमी दिल्ली में रोड शो करेंगे। जो दोपहर 2 बजे भोपाल से खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे। यहां से कुंवर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में महोबा जिले के चरखारी विधानसभा के पनवाड़ी गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
मेरे उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के भाइयों-बहनों आज मैं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपके बीच उपस्थित रहूंगा।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/jeT70AjBRN
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 14, 2024
चुनाव प्रचार प्रसार के लिए इन नेताओं का क्या है शेड्यूल ?
वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जब वह शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे उसके बाद पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख मटियाला रोड पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। जो शाम 5 बजे महिला सम्मेलन और शाम 7 बजे भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रात 9 बजे नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं हमीरपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रचार के लिए पहुंचेंगे।