भोपाल की पूर्व एसीपी अनीता प्रभा शर्मा पर व्यापारी का आरोप, 4.72 लाख का सामान लेकर नहीं किया भुगतान

प्लाईवुड व्यापारी ने डीजीपी से की शिकायत, कहा- पैसा मांगने पर मिली झूठे केस में फंसाने की धमकी, विभागीय जांच शुरू।

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी रह चुकीं अनीता प्रभा शर्मा पर एक व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एमपी नगर जोन-2 के प्लाईवुड व्यापारी मुकेश चंदवानी ने डीजीपी कैलाश मकवाना को शिकायत दी है। व्यापारी का दावा है कि अनीता प्रभा ने उनकी दुकान से लाखों का सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया और पैसे मांगने पर धमकाने लगीं।

व्यापारी का आरोप

मुकेश चंदवानी के अनुसार, 1 मार्च 2025 को उनके परिचित रानू ठाकुर ने फोन कर कहा कि एसीपी अनीता प्रभा सामान लेने आ रही हैं, इसलिए उन्हें डिस्काउंट में सामान दे दिया जाए। इसके बाद 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 के बीच अनीता प्रभा ने उनकी दुकान से लगभग 4.38 लाख रुपए का प्लाईवुड और हार्डवेयर का सामान खरीदा। इसके अलावा करीब 34 हजार रुपए का इलेक्ट्रिक सामान भी लिया गया।

भुगतान को लेकर विवाद

व्यापारी का कहना है कि लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी भुगतान नहीं मिला। जब उन्होंने फोन कर पैसे की मांग की तो अनीता प्रभा ने कॉल उठाना बंद कर दिया और बाद में उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। दूसरे नंबर से संपर्क करने पर एसीपी ने कहा कि उन्होंने पैसे रानू ठाकुर को दे दिए हैं या फिर भुगतान पीडब्ल्यूडी से आ जाएगा। इसके बाद उन्होंने साफ कह दिया कि आगे कॉल न करें।

धमकी का आरोप

व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने बार-बार पैसे की मांग की तो अनीता प्रभा ने धमकी दी – “मैं पुलिसवाली हूं, तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी।”

जांच के आदेश

मुकेश चंदवानी की शिकायत पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वर्तमान में अनीता प्रभा शर्मा पुलिस मुख्यालय (PHQ) में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं।

अनीता प्रभा का पक्ष

जब इस मामले में अनीता प्रभा शर्मा से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस शिकायत की जानकारी नहीं है। उनके अनुसार, जनसुनवाई में क्या शिकायत दर्ज हुई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जांच होती है तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Exit mobile version