मरम्मत का कार्य शुरू जोगदहा पुल में 15 दिन के भीतर शुरू हो सकेगा आवागमन
सीधी जिले की अमिलिया बहरी मार्ग के मध्य सोन नदी का जोगदह पुल 20 दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित है। वहीं, पुल पर सिर्फ पैदल यात्री एवं दोपहिया वाहनों को चलने की अनुमति दी गई थी। चार पहिया और बड़े वाहनों को 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। वे रास्ता घूमकर पटपरा होकर सीधी या बहरी जाना पड़ता था जो स्थिति फिलहाल बनी हुई है।
शुरू हुआ मरम्मतीकरण का कार्य
MPRDC और ठेकेदार की उपस्थित में जनप्रतिनिधियों ने नारियल तोड़कर पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। ठेकेदार जितेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 15 दिन में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि पुल पर सिर्फ चार पहिया वाहन चल सकते हैं। भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी। जब हमारे द्वारा यह सवाल किया गया कि चार पहिया वाहन में 407 या अन्य छोटी गाड़ियां आती हैं तो उन्होंने कहा कि बड़ी गाड़ियां नहीं चल सकती सिर्फ चार पहिए यात्री वाहन ही चल सकते हैं।
ये रहे मौजूद
क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य सीधी सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा नारियल तोड़कर चालू करवाया गया। जहां उनके साथ में सीधी सांसद निज सहायक, सोनबरसा मंडल अध्यक्ष जय शंकर द्विवेदी, सिंहावल मंडल अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, बहरी मंडल अध्यक्ष पुनीत पांडेय, जियावन मंडल अध्यक्ष ध्रुवेंद्रनाथ चतुर्वेदी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।