दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ी महिंद्रा बोलेरो! महिंद्रा कंपनी के मालिक चौक गए,देखे वायरल वीडियो

 भारत के  वाहन निर्माता  महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज . पर अभी  एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक suv दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ती नज़र आ रही . चौकाने की बात ये है की, यह महिंद्रा की बोलेरो रेलवे ट्रैक पर चल रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और इस वीडियो को देखने के बाद महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक व अध्यक्ष आनंद महिंद्रा भी हैरान

ये वीडियो Twitter पर पोस्ट किया गया ,  देखा जा सकता है की महिंद्रा बोलेरो suv को एक सर्वे व्हीकल के तौर पर कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहे अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज पर चल रही है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज , जिसका निर्माण अभी भी किया जा रहा है.

यह वीडियो दिखाई जाने वाली बोलेरों एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर एक सर्वे कार के तौर पर कस्टमाइज किया गया है. 

पुल को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य जारी रहने के दौरान suv को पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. कश्मीर में चिनाब पुल नदी के तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित , जिसकी उंचाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की यह ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. वीडियो को ट्वीटर पर राजेंद्र बी. आकलेकर ने पोस्ट किया है.

महिंद्रा बोलेरो वर्षो से भारतीय मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया,जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, मैनुअल एसी, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Exit mobile version