
दो दिन तक लाइन में खड़े होने के बाद किसानों को नहीं मिल रही खाद,कलेक्टर को किया शिकायत
उमरियापान:- खाद को लेकर किसान परेशान है।किसान रासायनिक खाद की कमी से जूझ रहे है।दो दिनों तक कतार में खड़े होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बनता दिखाई दे रहा है।उमरियापान खाद वितरण केंद्र में सेल्समैन बल्लू बर्मन की भारी लापरवाही सामने आई है। यहाँ मंगलवार को केंद्र में विवादित स्थिति निर्मित होते बची। किसानों की सूचना पर प्रशासन और पुलिस को पहुँचकर मोर्चा संभालना पड़ा।
उमरियापान विपणन सहकारी संस्था के सेल्समैन बल्लू बर्मन के द्वारा खाद का वितरण मंगलवार को किया जा रहा था। किसान अलग-अलग हिस्सों में खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।किसानों ने बताया कि सेल्समैन बल्लू बर्मन के द्वारा लाइनों में खड़े किसानों को खाद न देकर कमरे के अंदर बुलाकर बड़े किसानों और कुछ चहेते किसानों को खाद की कालाबाजारी की जा रही है। किसानों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे किसी भी किसान को खाद नहीं दी गई जबकि दुकान बंद होने और खोलने के पहले सेल्समैन के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली ऑटो में भरकर खाद की कालाबाजारी की जाती हैं। किसानों ने खाद न मिलने और खाद की कालाबजारी करने की जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद और एसडीएम नदिमा शीरी को दी।
एसडीएम,नायब तहसीलदार ने बैठकर बटवाई खाद:-
किसानों की सूचना पर ढीमरखेड़ा एसडीएम नदीमा शीरी और उमरियापान नायब तहसीलदार संदीप सिंह राजस्व अमले के साथ खाद वितरण केंद्र पर पहुँचे।किसानों की समस्या को सुना। किसानों ने सेल्समैन बल्लू बर्मन के द्वारा खाद वितरण में लापरवाही और खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया।एसडीएम ने मौके पर ही सेल्समैन को फटकार लगाई और लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने घण्टों केंद्र में बैठकर किसानों को खाद का वितरण कराया।किसानों को टोकन देकर खाद वितरण करने के निर्देश दिए। जिसके बाद किसानों को टोकन दिए गए। विवादित स्तिथि निर्मित न हो इसके लिए एसडीएम ने पुलिस बल का उपयोग किया। हालांकि किसानों ने सेल्समैन द्वारा खाद की कालाबाजारी किये जाने की जांच कराकर मामले पर कार्रवाई की मांग किया है। एसडीएम नदिमा शीरी ने बताया कि यहाँ खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि किसानों को टोकन देकर खाद का वितरण कराया जा रहा है। सेल्समैन द्वारा लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। जो भी शिकायत मिली है, उसकी जांच कराएंगे।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी