देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के किफायती टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च किया था अब ख़बर आ रही है।
कि कंपनी इस एसयूवी को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या BS6 फेज-टू के अनुसार नए इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस SUV के लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं
बता दें कि, आगामी 1 अप्रैल से देश भर में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) लागू किए जाने की योजना है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइन-अप को इस नए नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करने मे लगे हैं।
इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार Mahindra That को जल्द ही RDE मानदंड और E20 ईंधन-तैयार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ अपडेट किया जाएगा.
मौजूदा समय में, इस SUV का 4×4 वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं
वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।