
पंजाब जैसा बदलाव होगा मध्यप्रदेश में-आम आदमी पार्टी
कटनी–कटनी जिला कार्यालय में पंजाब से पधारे पर्यवेक्षक सरदार गुरमेल सिंह,सरदार चत्ता सिंह,सरदार पवन दीप सिंह,सरदार यशपाल सिंह,की उपस्थिति में मुड़वारा विधानसभा व जिले के समस्त पदाधिकारियों,समस्त विंग पदाधिकारियों,ब्लॉक पदाधिकारियों, की अति महत्त्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय कटनी में सुबह 11 बजे आयोजित हुई।
बैठक में बूथ ग्राम वार्ड कमेटी के गठन पर तेज गतिविधि लाने सभी पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश प्राप्त हुए।
कार्यकर्ताओं को कार्य करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली ।
बैठक में सरदार गुरमेल सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश में सरकारें आम जन मानस के विपरीत कार्य कर रही है यहाँ सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है लोग अपना वा अपने परिजनों का इलाज करवाने अपना घर जमीन बेच रहे है युवाओं को रोजगार के अवसर खत्म कर दिए गए है।
यहां की जनता एक बड़ा बदलाव चाहती है यहां भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर आम जन हितैसी काम होने चाहिए। यहां भी पंजाब जैसा बदलाव आयेगा।
सरदार चत्ता सिंह ने कहा की 2023 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ सरकार बनाने के लिए चुनाव लडेगी।
सरदार पवन दीप ने कहा की जहां भाजपा की सरकारें सरकारी संस्थानों को घाटा दिखाकर बेच रही है वही पंजाब की आप सरकार ने प्राइवेट पावर प्लांट को खरीद कर साबित कर दिया की सत्ता पर बैठे नेताओं की नियत अच्छी होनी चाहिए तो सब संभव है।
बैठक में प्रदेश सह सचिव अनिल सिंह सेंगर लोकसभा अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान