कटनीखेलजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशमनोरंजन

पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर थाना ढीमरखेड़ा परिसर में आयोजित हुए वॉलीबॉल मैच

पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर थाना ढीमरखेड़ा परिसर में आयोजित हुए वॉलीबॉल मैच

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्रीमती मोनिका तिवारी जी के मार्गदर्शन में शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर थाना ढीमरखेड़ा परिसर में वॉलीबॉल मैंच का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है जो ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन में जिले के समस्त थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को टीआई ढीमरखेड़ा निरीक्षक अरविंद जैन के द्वारा प्रधान आरक्षक राहुल विश्वकर्मा आरक्षक पंकज आरक्षक मंजय एवं महिला आरक्षक दुर्गा के साथ मिलकर थाना ढीमरखेड़ा परिसर में वॉलीबॉल मैचों का आयोजन किया गया।

थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ढीमरखेड़ा रामपुर एवं कोठी की वॉलीबॉल टीमों ने उक्त आयोजन में भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा एवं शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर के करीब 200 छात्र छात्राओं ने इसमें अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ अब तक शहीद हुए पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। वॉलीबॉल मैचों के आयोजन में विजय दुबे की कप्तानी में ढीमरखेड़ा की वॉलीबॉल टीम ने छत्रपाल सिंह मरावी की कप्तानी वाली कोठी की वॉलीबॉल टीम को हराकर विजय प्राप्त की। मैचों के आयोजन में रैफरी का कार्य शोले नामदेव एवं मैचों में कॉमेंट्री का कार्य प्रमोद नामदेव के द्वारा किया गया।

 

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button