कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

बड़वारा विधानसभा की विकास यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा

बड़वारा विधानसभा की विकास यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा

विकास योजनाओं का किया भूमिपूजन ,बांटे हितलाभ

बडवारा विधानसभा में विकास यात्रा में कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शामिल होकर कन्या पूजन करते हुए लगभग 15 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इस दौरान यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व विधायक मोती कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की । यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री देवडा ने योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को उनके हित लाभ वितरित किए बड़वारा कालेज के एवीपीवी संगठन के विद्यार्थियों द्वारा कालेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं खेल मैदान के लिए जमीन के लिए आग्रह पर दोनों मांगो को तुरंत स्वीकृत किया अधिकारियों कार्यवाही हेतु बोला। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित जनसमुदाय को हाथी पांव बीमारी से लड़ने एवं उससे बचाव के लिए शासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे महाभियान में सहयोग देने सपथ दिलाई ।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री देवडा ने बताया कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य शासन की हितग्राही मूलक एवं स्व-रोजगार मूलक योजनाओ से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। इसी उद्देश्य के साथ कटनी सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में गांव – गांव विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है तथा योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कहा कि भाजपा की केंद्र या राज्य की सरकारें लगातार सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य कर रही है सभी के लिए जन्म से लेकर मृत्यु के बाद भी सरकार योजनाओं के माध्यम से मदद कर रही है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय,सुरेश राय,मृदुल द्विवेदी,रणवीर कर्ण,मंत्री विजय दुबे, धीरेंद्र सिंह,प्रकाश सिंघानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह, नितिन पांडे, प्रशांत राय जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा जैन, ज्योति दीक्षित सहित भाजपा जन संपूर्ण क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति रही ।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button