बागेश्वर धाम नहीं इनके ‘प्रेम’ में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी, इस शर्त पर करेंगी शादी..

कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की इन दिनों प्रेम कथा और शादी की चर्चाएं जोरों शोरों से है। लगातार लोगों की मनस भी है कि जया किशोरी और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोनो विवाह कर ले। पंडित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुले मंच से कहा था जया किशोरी मेरी बड़ी बहन के समान है। इसके बावजूद भी यह अफवाह तेजी से फैलाई जा रही जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे आपस में शादी 

“क्या कहती है जया किशोरी” 

जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है उनका जन्म 1995 में राजस्थान में हुआ। पेशे से वो पहले कथावाचक थी अब मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में लोगों के सामने आई। शादी के लिए जया किशोरी ने खुले मंच से कहा ‘हां मैं शादी करूंगी, पर मेरी एक शर्त है मेरे माता पिता मेरे ससुराल में शिफ्ट हो या आस पास घर में हो । पर उन्होंने ये नही किया की मैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी करूंगी। ये सरकार अफवाह है। 

Exit mobile version