कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

बूथ_विस्तारक_अभियान 2.0 के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं आकांक्षी विधानसभा प्रभारी दिलीप जायसवाल पहुंच रहें हैं बूथ तक

बूथ_विस्तारक_अभियान 2.0 के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं आकांक्षी विधानसभा प्रभारी दिलीप जायसवाल पहुंच रहें हैं बूथ तक

बड़वारा विधानसभा में प्रवास के दूसरे दिन ढीमरखेड़ा मण्डल में कार्यशाला संपन्न

बूथ_विस्तारक_अभियान 2.0 के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं आकांक्षी विधानसभा प्रभारी दिलीप जायसवाल पहुंच रहें हैं बूथ तक

कटनी:- बूथ_विस्तारक_अभियान 2. 0 के अंतर्गत ढीमरखेड़ा मण्डल के उमरिया पान शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 179 से 187 में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, एवँ आकांक्षी विधानसभा प्रभारी दिलीप जायसवाल, मण्डल प्रभारी ललित जायसवाल,मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बसंत चौरसिया,द्वारा सर्वप्रथम भारत माता डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व प. दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्रों पर पुष्प अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह ने प्रस्तावना रखी, मण्डल प्रभारी ललित जायसवाल ने बूथ बिस्तारक विषय से अवगत कराया, विधानसभा प्रभारी दिलीप जायसवाल ने बूथ बिस्तरक 2.0 को सभी शक्ति केंद्रों को बूथ स्तर पर जाकर अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बूथ की टोली के साथ पन्ना प्रमुख, पन्ना समितियों को वोटर्स के साथ संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। जनकल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सबको मिलता है। हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएं और उन्हें यह भी समझाएं कि उन्हें इस योजना का लाभ कैसे मिल रहा है यह सब भाजपा की सरकार की वजह से है । श्री सोनी ने कहा की अगर कार्यकर्ता हितग्राहियों को यह बात समझाने में सफल हो गए, तो उनके मन में भारतीय जनता पार्टी की अमिट छाप स्थापित हो जाएगी ।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित गौतम,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा देवी सिंह,पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष सुशील पाल,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,जयकुमार तिवारी, उमरिया पान नगराध्यक्ष प्रदीप चौरसिया,मण्डल महामंत्री आशीष चौरसिया, जयपाल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी अज्जू सोनी, पूर्व मण्डल महामंत्री संदीप सोनी, मीडिया प्रभारी अंकित झरिया,कोमल गोस्वामी, कैलास साहू, हिमांशु चौरसिया, मनीष गुप्ता,नरेंद्र त्रिपाठी, दीपक विस्वकर्मा, शैलेन्द्र झरिया, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र अरोरा,प्रमोद असाटी, बलराम गर्ग, भाकचंद साहू, ब्रजभूषण बैरागी, दीपू बैरागी, उदयचंद असाटी, अशोक लोधी, सुशील महोबिया, नितिन पाठक,नरेश जयसवाल, सोमनाथ पटेल, सुरेश चौरसिया, जगन्नाथ चक्रवर्ती, रोशन सिंह, अतुल चौरसिया,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजा खान,दिनेश असाटी, राजेश राय, नरेश जायसवाल, दीपक विस्वकर्मा, देविदीन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button