
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कटनी जिले में रोपे गए 2000 पौधे
रविवार 11 सितंबर को कटनी जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरा भरा मध्य प्रदेश वृहद वृक्षारोपन अभियान का शुभारंभ कटनी भाजपा अध्यक्ष राम रतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, महापौर प्रत्याशी रही ज्योति दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत जैन मंदिर कैलवारा में वृक्षारोपण करके की गई आज कटनी जिले के 20 संगठनात्मक मंडलो में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई युवा मोर्चा आने वाले 2 अक्टूबर तक पूरे जिले मैं 1.5 लाख वृक्षो को लगाने का लक्ष्य लिया है जिसकी योजना युवा मोर्चा द्वारा की गई उपरोक्त जानकारी देते गए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मृदुल मिश्रा ने बताया कि ये अभियान 3 चरणों मे होगा, आने वाले समय में युवा मोर्चा घुघरा में 2000 वृक्ष एक साथ रोपित करने वाला है साथ ही साथ 17 सितंबर को मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भी युवा मोर्चा द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा रविवार को कार्यक्रम में पारस जैन, नमन जैन, आशु पटवा, लखन साहू, रेशु टूडहा समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में हरा भरा मध्य प्रदेश वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सिलौडी के उपतहसील प्रांगण में, शासकीय माध्यमिक शाला, आदवाशी छात्रावास प्रांगण, गोपालपुर शासकीय स्कूल में भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में अशोक, नींबू, आम, जामुन, गुलमोहर, वेल, कटहल, आंवला, जासोन आदि प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया गया। गोपालपुर शाला प्रांगण में भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, शिव कुमार पटेल, वीरेंद्र साहू, सुमित आदि युवाओं समेत शाला प्रांगण में प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इसके पश्चात उप तहसील प्रांगण सिलौडी में फूलदार, फलदार, छावदार पौधों का पौधारोपण युवाओं द्वारा किया गया जिसमें भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, रमेश राय अन्नू, भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री विनोद राय, लक्ष्मीकांत तिवारी, कार्यक्रम हेतु भाजयुमो पंचायत अध्यक्ष अंकित राय, नितिन साहू, अंकुर राय, रामनरेश, मनीष, श्रवण साहू, प्रेम लाल, सुखदेव, सोनू चक्रवर्ती आदि जन की उपस्थिति रही।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी