RRR, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर में भारत की दावेदारी पेश की है। हालांकि, ऑल दैड ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है।
बता दें कि ऑस्कर में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण मौजूद हैं। द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने मजबूत दावेदारी पेश करते करते हुए इसको ये अवार्ड मिला है। साउथ की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को भी मिला ऑस्कर।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर
इस कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स, हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी। इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी।
साउथ फिल्म RRR के नाटू नाटू को मिला ऑस्कर
साउथ की फिल्म 2022 में आई RRR में एक आइटम सॉन्ग था नाटू नाटू सॉन्ग बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ओरिजिनल सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड मिला।