
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल स्थित आवास पर प्रदेश के नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर, महापौर प्रत्यासी एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष की बैठक ली
पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल स्थित आवास में मध्यप्रदेश के नगर निगमों में नवनिर्वाचित महापौर, महापौर प्रत्याशी व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष की बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आरोपपत्र व संकल्प पत्र के सम्बंध में विचार मांगे।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी गुप्ता ने नगर पालिक निगम संबंधी मुख्य विषयों के संबंध में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से चर्चा की।
रागिनी मनोज गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में अनेकों जनहितैषी योजनाओं जैसे 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली, वृद्धावस्था-विकलांग व विधवा पेंशन राशि 300/- रूपये से 600/- करना, कन्या विवाह सहायता राशि 25000 रुपये से बढ़ाकर 50,000/- रूपये प्रदान करना जैसे कार्य किये लेकिन भाजपा की सरकार ने उस पर कोई भी कार्य नही किया।
म. प्र. की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा म. प्र. भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों की कन्या विवाह में मिलने वाली राशि को बंद कर दिया गया है जिसे पुनः प्रारंभ किया जाना चाहिए।
उन्होंने कमलनाथ से मांग करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन की राशि कम से कम 1000/- रूपये प्रतिमाह दिये जाने व वृद्धावस्था पेंशन में गरीबी रेखा की अनिवार्यता को समाप्त किये जाने के सम्बंध में प्रयास किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार विद्युत मण्डल द्वारा बिना जांच के उपभोक्ताओं को विद्युत भार बढ़ाकर कमलनाथ के शासनकाल में लागू की गई 100 रुपये में 100 यूनिट की बिजली योजना में शासन द्वारा मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर भारी भरकम बिजली के बिल भेजे जा रहे है जिसमें तत्काल कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। अवैध कालोनियों को वैध कराने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जाना नितांत आवश्यक है।
उपनेता प्रतिपक्ष व पार्षद ईश्वर बहरानी ने भी व्यापारियों पर लगने वाले जीएसटी टैक्स और मंडी टैक्स में जनता को राहत दिलाने के लिए आन्दोलन करने की बात कही।
चर्चा के दौरान कटनी से विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता एडवोकेट व पार्षद प्रत्याशी रामचन्द मूलवानी भी उपस्थित रहे।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी