महिंद्रा Thar 5-Door लॉन्च को है तैयार यह शानदार SUV इस दिन आयेगी मार्केट में!
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की ऑफ रोड़ Suv जल्द लॉन्च होने वाली है यह थार Suv शानदार फीचर्स के साथ और 5- डोर भी होगा जो इस suv को
बाकी थार से अलग बनाता है इस एसयूवी में काफी जगह भी होगी क्योंकि यह 5 डोर गाड़ी है हालाकि अभी महिंद्रा कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नही की है इस एसयूवी को लेकर।
नई 5-डोर Mahindra Thar लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी और इसमें अधिक जगह भी होगी साथ ही इसके एलॉय व्हील की डिजाइन भी 3-डोर वेरिएंट से अलग हो सकती है।
Mahindra Thar 5- door में भी 2.2 लीटर इंजन के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है टर्बो-पेट्रोल 150 पीएस इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि महिंद्रा थार 3-डोर को कंपनी 10.54 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेचती है वहीं ये 16.78 लाख रुपये तक जाती है। तो उम्मीद है की यह 5 डोर एसयूवी भी इतनी ही कीमत पर आए।