भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की ऑफ रोड़ Suv जल्द लॉन्च होने वाली है यह थार Suv शानदार फीचर्स के साथ और 5- डोर भी होगा जो इस suv को
बाकी थार से अलग बनाता है इस एसयूवी में काफी जगह भी होगी क्योंकि यह 5 डोर गाड़ी है हालाकि अभी महिंद्रा कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नही की है इस एसयूवी को लेकर।
नई 5-डोर Mahindra Thar लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी और इसमें अधिक जगह भी होगी साथ ही इसके एलॉय व्हील की डिजाइन भी 3-डोर वेरिएंट से अलग हो सकती है।
Mahindra Thar 5- door में भी 2.2 लीटर इंजन के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है टर्बो-पेट्रोल 150 पीएस इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि महिंद्रा थार 3-डोर को कंपनी 10.54 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेचती है वहीं ये 16.78 लाख रुपये तक जाती है। तो उम्मीद है की यह 5 डोर एसयूवी भी इतनी ही कीमत पर आए।