महिंद्र थार RWD के बेस AX RWD वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है, इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से ही शुरू होती है. बताया जा रहा है कि, महिंद्रा थार 1.5 डीजल 4X2 की कीमत तकरीबन 50,000 रुपये का बढ़ाया गया है.
देश के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती Mahindra Thar के किफायती रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च किया था.
इसे भी पढ़े,,, क्लिक,,Ladli Behna Yojna : E-KYC की निगरानी के लिए जिलास्तर के अधिकारी तैनात
इस टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट के बाजार में आते ही महिंद्रा थार के दीवाने खुशी से झूम उठे थें. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में डीलरशिप सोर्स के हवाले से बताया जा रहा है कि, कंपनी ने इस SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है, यानी कि अब थार का सबसे सस्ता टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट खरीदना महंगा पड़ेगा.
ऑटोकार की एक रिपोर्ट में डीलरशिप सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि, हाल ही में पेश किए गए Mahindra Thar 1.5 डीजल 4X2 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी हुई है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरह से इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है,
डीलर सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि, थार AX(O) 1.5-लीटर डीजल मैनुअल और LX 2.0-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
डीलर्स के मुताबिक, आरडीई नॉर्म्स के हिसाब से इंजन को अपडेट करना कीमत में बढ़ोतरी की वजह बना है. यहां ध्यान देना जरूरी है कि, महिंद्रा ने केवल डीजल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन और हार्ड टॉप से लैस महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी एसयूवी के एलएक्स ट्रिम लेवल की कीमत में बढ़ोतरी की है,
बाकी वेरिएंट की कीमत पहले जैसी ही है. मीडिया जानकारी अनुसार महिंद्रा थार LX RWD के डीजल वेरिएंट की कीमत अब 11.49 लाख रुपये X ShowRoom india में नतीजतन, 4WD वैरिएंट की कीमत का अंतर घटकर केवल 2.67 लाख रह गया है.