MP News: सीएम पद जाने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे। शाहगंज में लाडली बहने उनसे लिपटकर फिर रोने लगी पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बहनों को सात्वंना देते हुए कहा की चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूं इस मौके पर पूर्व सीएम चौहान ने कम पड़ जाने का कारण भी बताया
एमपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे जिसके परिणाम में पूर्व सीएम को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बंपर जीत मिली इसमें सबसे खास बातें रही की पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान निर्वाचन फॉर्म जमा करने के बाद से प्रचार के लिए एक बार भी अपने निर्वाचित क्षेत्र नहीं पहुंचे। इसके बावजूद भी वह एक लाख वोटो से चुनाव जीते थे। नतीजे आने के बाद बुधनी पहुंचे। लेकिन सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद वह बुधनी नहीं गए थे. सीएम पद के नाम आने के 22 दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार की शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे.
https://prathamnyaynews.com/jeevan-matra/36567/
सीएम पद जाने की बताई वजह
शाहगंज में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की देख लाडली बहने उनसे लिपट कर रोने लगी. इस समय पूर्व सीएम लाड़ली बहनों को समझाते नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ” मैं तुम्हे छोड़कर नहीं जाऊंगा, चिंता मत करो मेरी बहनों, मैं साथ हूं। नहीं जाऊंगा, मैं लडूंगा:
शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम पद न मिलने की वजह बताई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजनीति होते – होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन किसी ना किसी मकसद से की पूर्ति के लिए होता है, चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आप लोगों के लिए है, बहन बेटियों के लिए , जनता जनार्दन के लिए है।
मुख्यमंत्री का पद तो आ जा सकते है लेकिन भैया का पद कोई नहीं छीन सकता झलक दर्द @ChouhanShivraj का @ABPNews @brajeshabpnews @CMMadhyaPradesh @gyanendrat1 pic.twitter.com/BIGGLoA84w
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) January 3, 2024