राजस्थान के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी करना हुआ मंहगा

राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी करना मंहगा हो गया है। वन विभाग की ओर से उद्यान के प्रवेश शुल्क में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है। बढ़ा हुआ शुल्क आज से लागू हो गया है। इसके अलावा बाघ सरंक्षण प्राधिकरण शुल्क, वाहन शुल्क और गाइड शुल्क में भी दस प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से हर साल एक अप्रैल से शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के कारण ये बढ़ोतरी संभव नहीं हो पाई थी।

Exit mobile version