रायसेन में शराब फैक्ट्री में काम करते 59 बाल मजदूरों का बाल संरक्षण आयोग की टीम ने रेस्क्यू किया।

रायसेन में मासूम बच्चों से एक शराब फैक्ट्री में काम करवाने का मामला सामने आया है। कल राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने यहां औचक निरीक्षण किया तो कई बच्चे काम करते मिले। यहां से 59 बाल मजदूरों का रेस्क्यू किया। इनमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं। ये बच्चे रायसेन और भोपाल जिले के हैं।

आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन से शिकायत मिली थी कि फैक्ट्री में बच्चों से 15 से 16 घंटे तक काम कराया जा रहा है। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पत्र के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। अभी जांच की जा रही है।

Exit mobile version