DA Hike Update: मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। ये खुशखबरी उन्हें दिवाली के अगले दिन मिल सकती है।
माना जा रहा है कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर महंगाई भत्ता बढ़ाने की योजना है। सरकारी कर्मचारियों के लिए DA अभी 46 फीसदी है, केंद्र ने इसे बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है। जुलाई 2023 से 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।
हम आपको बता दें कि राज्य में सात लाख से ज्यादा नियमित निगम और विभागीय कर्मचारी हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार उन्हें दिवाली के बाद एक और तोहफा दे सकती है।