रीवा लोकायुक्त की कार्यवाही अमरपाटन बीईओ और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार!
सतना जिले की प्रकृति है कि जिला मुख्यालय से जो इलाका जितना दूर होता जाता है भ्रष्टाचार का ग्राफ उतना ही बढ़ता जाता है,
आज सतना के अमरपाटन स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते
हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया रंगेहाथों पकड़ लिया, लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे अमरपाटन में सनसनी फैल गई
दरअसल एक साल पहले नादन के जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक नासिर खान को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया था
बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ₹50000 रिश्वर की मांग कर रहे थे
परेशान निलंबित शिक्षक नासिर खान ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी शिकायत सत्यापित
होने के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने योजना के मुताबिक पीड़ित शिक्षक को अमरपाटन के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा
पीड़ित आवेदक शिक्षक जैसे ही दोनों अधिकारियों को रिश्वत के ₹40000 दिया पीछे से फौरन लोकायुक्त टीम पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया