रीवा सीधी सहित इन जिलों में बदला डीजल-पेट्रोल का दाम जानिए अपने शहर का ताजा रेट!

मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में हुआ बडा बदलाव आपको बता दें कि इन दिनों देश के पेट्रोल डीजल की काफी डिमांड है यही वजह है की काफी महंगा भी है लेकिन एमपी के इन शहरों में कीमतों में बदलाव हुआ है
यहाँ बदल गए पेट्रोल के दाम
सीधी में 0.18 रुपये, सिवनी में 0.52 रुपये, सीहोर में 0.18 रुपये, नीमच में 0.34 रुपये, मंडला में 0.42 रुपये और बालाघाट में 0.95 रुपये की वृद्धि हुई है।
वहीं रतलाम में 0.42 रुपये, कटनी में 0.50 रुपये, झाबुआ में 0.67 रुपये, धार में 0.34 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.62 रुपये की गिरावट हुई है। राजधानी भोपाल में
पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बालाघाट, अनुपुर, रीवा और शहडोल में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी ज्यादा है।
डीजल का भी पढ़ें कीमत
प्रदेश में डीजल की कीमत 93 रुपये से लेकर 97 रुपये के बीच में है, जो देश के कई राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। आज सीधी में 0.17 रुपये, सतना में 0.13 रुपये, सिवनी में 0.47 रुपये, नीमच में 0.31 रुपये
और बालाघाट में 0.87 रुपये की वृद्धि हुई है। बैतूल में 0.52 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.55 रुपये, धार में 0.33 रुपये, कटनी में 0.47 रुपये और रतलाम में 0.38 रुपये की गिरावट हुई है।
भोपाल में पेट्रोल के भाव 108.65 रुपये और डीजल के 93.90 रुपये हैं।
इंदौर में पेट्रोल के भाव 108.58 रुपये और डीजल के 93.86 रुपये हैं।
ग्वालियर में पेट्रोल के भाव 108.58 रुपये और डीजल के 93.84 रुपये हैं।
जबलपुर में पेट्रोल के भाव 108.66 रुपये और डीजल के 93.93 रुपये हैं।
रीवा में पेट्रोल के भाव 111.05 रुपये और डीजल के 96.12 रुपये हैं।
उज्जैन में पेट्रोल के भाव 109.01 रुपये और डीजल के 98.81 रुपये हैं।