रीवा

लाडली बहना योजना रीवा जिले में 1 लाख के पार पहुंची आवेदकों की संख्या! जानें पूरी अपडेट

लाली बहना लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के हर जिले में शुरू हो चुकी है वहीं रीवा जिले में आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल को एक लाख के पार

पहुंची की है एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने लाडली बहना योजना में आवेदन कर दिया है जिले में और भी आवेदन अभी होने बाकी हैं।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 119794 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

गंगेव जनपद में 9760, हनुमना जनपद में 10385, जवा जनपद में 14705, मऊगंज जनपद में 8922, नईगढ़ी जनपद में 10750, रायपुर कर्चुलियान

Reed This Click Hear: रीवा की बहू बनी इंदौर की नई निगम आयुक्त जानिए कौन है? वो IAS अधिकारी

जनपद में 9416, रीवा जनपद में 10863, सिरमौर जनपद में 12339 और त्योंथर जनपद में 10844 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं।

इसी तरह नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 735,

चाकघाट में 929, डभौरा में 1517, गोविंदगढ़ में 566, गुढ़ में 705, नगर परिषद हनुमना में 1039 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 787, मऊगंज में 1097

नईगढ़ी में 735, सेमरिया में 786, सिरमौर में 916 तथा नगर परिषद त्योंथर में 1666 आवेदन पत्र भरवाए गए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button