मध्यप्रदेश

लाडली बहनों की बैंको में लग रही 5 दिन से लंबी कतार, चिलचिलाती धूप में घंटो का इंतजार, बैंक में ग्राहकों के लिए नही है सुविधा

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का कार्य इन दिनों पूरे प्रदेश भर में जोरों शोरों से चलाया जा रहा है वही e-kyc  के लिए बैंकों में महिलाओं के द्वारा लंबी-लंबी कतारें लगाई जा रही है

वही लाडली बहना योजना का लाभ तभी मिल पाएगा जब e-kyc और डीबीटी होगा और ईकेवाईसी और डीबीटी के लिए लाडली बहने बैंकों के दरवाजे कई दिनों से ताक रही हैं,  इन दिनों लगातार बैंक में आम लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

जहां e-kyc के लिए लंबी कतारें तो वहीं बैंकों में पैसे निकालने के लिए भी लंबी कतारें लग रही है, ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के हनुमना से आया है जहां हम आपको बता दें हनुमना नगर परिषद स्थित एसबीआई बैंक में महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी कतारें लगी हुई हैं

वहीं लाडली बहना योजना की ईकेवाईसी  के लिए कई दिनों से बैंकों का चक्कर काट रही है, कुछ महिलाओं ने यहां तक भी कहा कि हम कई दिनों से लगातार आ रहे हैं। इस चिलचिलाती धूप में लाइन में लगे हुए हैं वहीं इसके बावजूद भी कार्य नहीं हो पा रहा

हनुमना एसबीआई बैंक को लेकर लोगों ने कहा यहां किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है ना तो छांव है और ना ही बाहर पानी की व्यवस्था की गई है ,औपचारिकता मात्र बैंक में दो घड़े रखे हुए हैं जिनमें से किसी भी घड़े में पानी नहीं था । आपको बता दें शाखा प्रबंधक ने पूरी जानकारी दी पर सुविधाओं को लेकर उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दे पाए, हम आपको बता दें लगभग हनुमना एसबीआई बैंक के डेढ़ लाख ग्राहक है ।पर ऐसे में अपने ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है एसबीआई बैंक हनुमना 

पांती, गाड़ा पैपखार पिपराही, जड़कुड़, तथा अन्य ग्रामों से पहुंच रही महिलाएं एवं लोग नही हो पा रहा कार्य, बता दे की हनुमना से पैपखर लगभग 30 Km की दूरी पर स्थित है ऐसे में इस ग्राम की महिलाएं हर दिन आ रही है एक महिला ने कहा कि मैं 5 दिन से आ रही हूं पर मेरा कार्य नहीं हो पा रहा है वही चिलचिलाती धूप में लगातार दोपहर से शाम तक महिलाएं एवं लोग लाइन में खड़े हुए हैं बच्चे घर में भूख प्यास से बेहाल है , हालाकि कार्य हो रहा है पर इतनी ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण कुछ लोग वंचित हो जा रहे 

वही लोगों की लगातार मांग है कि हमारे लिए सुविधाएं की जाए हम लगातार इस बैंक के ग्राहक हैं और आज चिलचिलाती धूप में अपने कार्य को करवाने के लिए खड़े हुए हैं, लोगों ने सरकार से भी अपील की , व्यवस्थाओं पर थोड़ा और कार्य करें ताकि ऐसी समस्याएं ना आए, ये हाल हनुमना एसबीआई शाखा का है, जहां पर व्यवस्थाओं के नाम पर गेट पर दो पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद है इसके बाद लोग सड़कों पर चिलचिलाती धूप में ही बैठ कर इंतजार कर रहे। 

लाडली बहना योजना का आवेदन 25 मार्च से शुरू हुआ है  सरकार ईकेवाईसी के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की है पर वही ईकेवाईसी और डीबीटी के लिए लोग बैंकों पर कतारें लगा रहे हैं, मध्यप्रदेश में कई लाख आवेदन हो चुके हैं ऐसे में अभी तक कुछ जगहों में e-kyc के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं जागरूक ना होने के कारण कई तरह की अ व्यवस्थाएं भी सामने देखने को मिल रही है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button