नहर में डूबने से किशोरी की मौत पानी पीने उतरी 18 वर्षीय किशोरी फिसला पैर बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गई थी
घर से बकरी चराने गई किशोरी की नहर में उतराती हुई लाश दिखाई दी। इसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कुड़िया का है। जहां पर ग्राम पंचायत कुड़ियां में 18 वर्षीय किशोरी बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गई थी।
तभी उसे प्यास लगी और वह पास में ही बह रही नहर में उतरी और पानी पीने लगी। पानी पीते समय उसका पैर फिसल गया और पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चली गई। जहां दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई है।
2 घंटे बाद भी नहीं आई पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। उस बच्ची का नाम रवीना खान पिता इब्रह खान है, जिसकी उम्र 18 साल है। वह नहर में हादसे का शिकार हो गई है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस 2 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। इसके कारण से लोगों में खासा गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है। बहरहाल 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।