सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर रेप बहन से मिलवाने के बहाने घर बुलाया शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर रेप बहन से मिलवाने के बहाने घर बुलाया शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
भोपाल के ऐशबाग इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। दोनाें की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। युवक ने प्रपोज कर दिया, जिसे युवती ने स्वीकार लिया।दोनों के परिवार भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान युवक ने बहाने से किराए के कमरे पर बुलाकर रेप किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो युवक ने मना कर दिया।
विस्तार से मामला समझिए
एएसआई बोहरन सिंह ने बताया कि गौतम नगर की रहने वाली 23 साल की युवती की तीन साल पहले फेसबुक से घोड़ा नख्खास पर मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले शाहिद खान नाम के युवक से पहचान हुई। शाहिद खान मूलत सुल्तानपुर रायसेन का रहने वाला है।
इसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ी। एक दूसरे नंबर ले लिए। दोनों का अक्सर मिलना होने लगा। इस दौरान आरोपी शाहिद खान फरियादी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे फरियादी ने स्वीकार कर लिया।
दोनों के परिवार मिले और शादी के लिए सहमति बन गई। इसी साल उनकी शादी होनी थी। इस दौरान आरोपी शाहिद ने 21 अगस्त 2022 को बाग दिलकुशा, ऐशबाग स्थित अपने किराए के मकान पर फरियादी को बहन से मिलवाने की बात कहकर बुलाया। जब फरियादी पहुंची, तो वहां कोई नहीं था
शादी की बात कहकर बनाए शारीरिक संबंध
इस पर शाहिद ने बातचीत का बहाना करके बैठा लिया। फरियादी के विरोध के बावजूद संबंध बनाए। इसके बाद भी कई बार शोषण। जब फरियादी शादी की बात कहती, तो बहाना करके टाल देता।
इसके बाद फरियादी ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी मुकर गया। पुलिस ने शाहिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी किराए का कमरा छोड़कर भाग गया है।