
स्नेह त्याग और साहस का प्रतिबिंब थीं पीएम नरेन्द्र मोदी की मातुश्री श्रीमती हीरा बा
जिला भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धाजंलि
कटनी। मां का स्नेह हर बेटे के लिए वह संबल होता जिससे बेटा अपने जीवन के कर्तव्यपथ पर चलकर नया इतिहास बनाता है। ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मातुश्री श्रीमती हीराबा थीं जिनके सिर्फ स्नेह ही नहीं त्याग और साहस ने बेटे नरेंद्र मोदी को ममत्व का कवच प्रदान किया। आज हीरा बा शतायु वर्ष में छोड़कर चलीं गईं। किन्तु उनके धैर्य साहस तथा फर्ज से अनंत काल तक उन्हें याद रखा जाएगा। आज जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री मोदी की मां श्रीमती हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि ऐसी मां को हम नमन करते हैं जिन्होंने नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी पुत्र को जन्म दिया। जन्म ही नहीं उन्हें जो संस्कार दिए आज दुनिया मे हमारे पीएम पर हर शख्स को गर्व है। ऐसी माता को हम नमन करते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने कहा कि बेटे के लालन पालन में ही एक मां सदैव संवेदनशील होती है हीरा बा ने जो संस्कार अपने बेटे तथा परिवार को दिए वह अनुकरणीय हैं। चमनलाल आनंद ने कहा कि हीरा बा जैसी मां जिस बेटे की हो वह ईश्वर का आशीर्वाद जैसा ही है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल ने कहा कि हीरा बा ने कठिन वक्त में जिस साहस का परिचय देकर प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दिया वह मोदी जी के लिए किसी रक्षा कवच से कम नहीं था। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी ने कहा कि बाल्यकाल से युवा अवस्था ही नहीं हीरा बा मोदी जी के हर फैसलों पर उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहतीं थीं वह मोदी जी की सबसे बड़ी ताकत थीं। पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने हीरा बा के सम्पूर्ण जीवन को हर व्यक्ति को शिक्षा देने वाला बताया। पूर्व निगमाध्यक्ष डीडी बेनर्जी ने कठिन वक्त में माँ के सहारे तथा मोदी जी के साथ खड़े रहने को अविस्मरणीय बताया। वरिष्ठ नेता भँवर सिंह चौहान ने हीरा बा को बेटे के इस मुकाम पर पहुंचने का आधार बताया। इसके उपरांत समस्त भाजपाजनों ने दो हीरा बा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रधांजलि सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, रामचंद्र तिवारी,चमनलाल आनंद,पीतांबर टोपनानी,रामरतन पायल,डीडी बैनर्जी,सुरेश सोनी,रमेश शुक्ला,भंवर सिंह चौहान, सत्यव्रत त्रिपाठी,गीता गुप्ता,रणवीर कर्ण, अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा,शिवम शर्मा, आशुतोष शुक्ला,सचिन तिवारी,मनीष दुबे,सकुंतला सोनी, अरशद मंसूरी,अजय माली,आशीष मिश्रा,नवीन मोटवानी,प्रदीप साहू,अनुनय शुक्ला,अमन पांडे आदि भाजपा जन मौजूद थे।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी