हनुमना में E-KYC के नाम पर 150-150 रुपए वसूली, सरपंच पति, GRS सहित तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

रीवा जिले में लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि E-KYC के नाम पर 150-150 रुपए महिलाओं से वसूली हो रही थी। इसकी शिकायत हितग्राहियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में वसूली का नाम सुन अफसर चौंक गए।
लाडली बहना योजना में फिर से लापरवाही:रीवा में E-KYC के नाम पर 150-150 रुपए वसूली, सरपंच पति, GRS सहित तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
रीवा जिले में लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि E-KYC के नाम पर 150-150 रुपए महिलाओं से वसूली हो रही थी। इसकी शिकायत हितग्राहियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में वसूली का नाम सुन अफसर चौंक गए।
तुरंत हनुमना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है। ऐसे में पुलिस ने सरपंच पति, GRS सहित तीन के खिलाफ अपराध क्रमांक 131/23 आईपीसी की धारा 420, 120बी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांक तीनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि 26 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी हनुमना ने सूचना दी। ऐसे में तुरंत एसडीएम के पत्र काे संज्ञान में लिया। जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत मुनहाई में सरपंच पति, रोजगार सहायक और एक अन्य सहयोगी शामिल है। जो पंचायत भवन में भर्रेशाही फैला रहे थे।
साबित है की लाडली बहना योजना में महिला हितग्राहियों से अनाधिकृत रूप से E-KYC के नाम पर 150 रुपए प्रति महिला से वसूली की जा रही है। शिकायती पत्र के आधार पर थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है। तीनों को पकड़ने के लिए दबिश दी है। पर कोई पकड़ में नहीं आया है।