मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही है ये बड़ी सौगात, सीएम शिवराज देने जा रहे बड़ा तोहफा

(Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश के इंदौर में जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  में शामिल होने के लिए 40 देशों के इन्वेस्टर्स आने वाले हैं. देश के बड़े उद्योगपतियों ने भी समिट में आने की सहमति प्रदान कर दी है. दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 11 और 12 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) खुद मैराथन बैठकें ले रहे हैं. सीएम उद्योगपतियों से बात करने के साथ ही समिट की तैयारियों की समीक्षा भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. समिट में आठ प्रमुख सेक्टरों पर फोकस किया जा रहा है, जिसमें एग्रीकल्चर, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, टूरिज्म, लॉजिस्टिक और ऑटो मोबाइल क्षेत्र शामिल रहेंगे. इस बार इन्वेस्टर्स समिट में अब तक हिस्सा लेने के लिए करीब 65 से अधिक उद्योग समूहों द्वारा अपनी सहमति दी गई है. समिट में देश के लगभग 100 उद्योगपतियों के साथ ही करीब 40 देशों के प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही है ये बड़ी सौगात, सीएम शिवराज देने जा रहे बड़ा तोहफा

अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में सहमति देने वाले सबसे नाम के रूप में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिंसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आइटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर भी शामिल हैं.  

वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार समिट में आने के लिए सीएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वाल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया, मेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहान, डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा, फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम की भी सहमति शासन को मिल चुकी है.

साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला सहित टफे मोटर्स, केडिला, सेमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स, इंडिगो एयरलाइंस, एसेंचर, पतंजलि आदि के प्रतिनिधियों के भी समिट में आने की संभावना जताई जा रही है.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button