कटनीजबलपुरजीवन मंत्रदेशधर्मन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

उमरिया पान के आजाद चौंक में श्रीमद भागवत कथा शुभारम्भ के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

उमरिया पान के आजाद चौंक में श्रीमद भागवत कथा शुभारम्भ के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

उमरिया पान:-आजाद चौंक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में उमरिया पान के आजाद चौंक में श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ कलस यात्रा निकालकर किया गया। श्रीमद भागवत कथा की कलस यात्रा उमरिया पान के आजाद चौंक से प्रारंभ हुई जो की न्यू बसस्टेण्ड, झंडा चौंक, होते हुए बड़ी माई व उमरिया पान नगर के अनेकों मंदिरों से होते हुए पुनः आजाद चौंक पहुँचकर श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ, चैत्र नवरात्री के पावन पर्व के उपलक्ष में आरंभ श्रीमद भागवत कथा भक्त जनों को कथा व्यास पंडित संतोष पौराणिक के मुखारविंद से सुनने का अवसर मिलेगा। कथा के मुख्य श्रोता मुन्ना लाल असाटी,ईश्वर की कथा का व्याख्यान होने से आसपास का माहौल भी ईश्वरमय हो जायेगा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रभु की लीलाओं का गुणगान सुनने मिलेगा, आजाद चौंक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर में बेहद ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। कलश यात्रा में शामिल विजय दुबे, मगन चौरसिया, जनपद शैलेन्द्र पौराणिक,उमरिया पान उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी,ललित गौतम,कुलदीप तिवारी, संतोष सोनी, संदीप सोनी, सुजीत बाजपेयी,सतीश गौतम,चंदू चौरसिया, मथुरा प्रसाद झरिया, सत्ते चौरसिया,पूरन सोनी,अनिल नामदेव, शैलेश बाजपेयी, नरेश जायसवाल, रोहित नामदेव, जगन्नाथ नामदेव, हरी ॐ असाटी, मारु सेन, मणि रजक,रमेश नामदेव, सुनील चौरसिया, आशीष पटेल, रजनीकांत झरिया, शैलेन्द्र झरिया, बबुआ नामदेव, शैलेन्द्र इदौरिया, आदि सैकड़ों जन शामिल रहे।।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button