देखिए मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी महत्वपूर्ण खबरें फटाफट में
1. Bhopal में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए मेडिकल में हिंदी भाषा की किताबों के वितरण एवं प्रिंटिंग में देरी करने के मामले में संचालक चिकित्सा शिक्षा (DME) डॉक्टर जितेन शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर गांधी मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. डॉ. AK श्रीवास्तव को नया DME बनाया गया है। इसके आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग की अवर सचिव बबीता वसुनिया से जारी किए।
2. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज लाडली बहना योजना सम्मेलन के लिए खंडवा पहुंचे जहा। CM के आने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तारी की है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांधी भवन और इंदिरा चौक पर दबिश दी। पुलिस यहां से कांग्रेस नेताओं को घसीटते हुए कोतवाली ले गई।
3. कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले लिए। सरकार ने तय किया है कि ओले-बारिश से चमक छोड़ चुके और सकर हुऐ गेहूं की भी समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर स्वीकृति दी गई है। कुएं और बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ FIR कराने का फैसला भी हुआ है।
4. रजगढ़ सांसद रोडमल नागर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। कॉन्टैक्ट में आए लोगों से जांच कराने को कहा। MP में सोमवार को 26 नए CORONA पॉजिटिव मिले। ACTIVE केस की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। यह इस साल पहली बार है जब एक्टिव केस की संख्या 100 के पार गई है।