2174 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 21 करोड़ 73 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
खबरों की माने तो सरकार द्वारा एक बार फिर से हितग्राहियों को बड़ी राहत दी है। PM आवास योजना की किस्त जारी कर दी गई है। हितग्राहियों को जहां योजना के लिए प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया जाएगा। वही अन्य हितग्राहियों को दूसरी किस्त की राशि आवंटन की गई है।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,हितग्राहियों को सरकार का तोहफा 21.73 करोड रुपए जारी 6 लाख आवास का मिलेगा लाभ!
MP में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करते हुए नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि PM आवास योजना शहरी में 2174 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 21 करोड़ 73 लाख रुपए जारी किए गए हैं। जिनमे से 331 हितग्राहियों को योजना की प्रथम किस्त की राशि 3 करोड़ 31 लाख रुपए उपलब्ध कराई गई है साथ ही 1843 हितग्राहियों को दूसरी किस्त के लिए 18 करोड़ 43 लाख रुपए जारी किए,
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,देखिए मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी प्रमुख खबरें फटाफट में
चर्चा की पीएम आवास योजना शहरी में 9 लाख 50 हजार आवासों में से छह लाख से अधिक हितग्राहियों के आवास पूरे किए जा चुके । साथ ही बचे आवासों के निर्माण का कार्य जारी है। जल्द ही अन्य हितग्राहियों को भी आवास की वेवस्था दी जाएगी।
7 दिन पहले पीएम आवास योजना के MP के हजारों हितग्राहियों को बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई PM आवास योजना शहरी के प्रदेश के 73472 BLC हितग्राहियों को 404 करोड़ 73 लाख रुपए जारी किए गए थे। इनमे से 1102 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में एक 11 करोड़ 2 लाख रुपए साथ ही दूतीय किस्त के लिए 6554 हितग्राही को 65 करोड़ 54 लाख रुपए जारी किए गए थे। वही 65 हजार 816 हितग्राही को तृतीय किस्त के लिए 328 करोड़ 17 लाख रुपए जारी हुए थे।
कर्मचारी अधिकारी को दिशा निर्देश
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नगरीय निकाय को निर्देश दिए हैं की पीएम आवास योजना शहरी में हितग्राहियों के लिए निर्मित किए जा रहे आवास को समय सीमा पर पूरा किया जाए। साथ ही यह निश्चित किया जाए की आवास निर्माण के लिए उन्हें उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है।