कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशननाम जोडने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान

मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशननाम जोडने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान

मतदान केन्द्रों मे उपस्थित रहेंगे बीएलओ

कटनी (2 अगस्त) – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रारूप 2023 का प्रकाशन किया गया। इसके संबंध में कलेकटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को इस संबंध की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते भी मौजूद रहीं।

पुनरीक्षण गतिविधियां

अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 प्रारूप का प्रकाशन बुधवार 2 अगस्त को हो गया है। 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर आधिकारी और बीएलओ मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में 6 से अधिक मतदाता होनें पर सेक्टर अधिकारी द्वारा उनका भौतिक सत्यापन किया जायेगा। दो अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रत्येक कार्यदिवस पर बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोडनें, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इसके लिए 31 अगस्त तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। दावा आपत्ति का निराकरण 22 सितंबर तक किया जायेगा। जबकि 29 सितम्बर तक नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने और डाटाबेस को अपडेट करने और परिशिष्टों को मुद्रित करने का कार्य किया जायेगा। तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 4 अक्टूूबर को होगा।

विशेष शिविर

मतदान केन्द्रों में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत शनिवार 12 अगस्त, रविवार 13 अगस्त और शनिवार 19 अगस्त एवं 20 अगस्त को विशेष शिविर लगाये जायेंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने – अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फार्म 6,7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

जिले में कुल 1163 मतदान केन्द्र और 9 लाख 72 हजार 805 मतदाता है। जिसमें 4 लाख 98 हजार 985 पुरूष, 4 लाख 73 हजार 789 महिला एवं 31 अन्य मतदाता शामिल है। जिले का जेण्डर रेशो 949.51 और ईपी रेशो 62.79 है।

प्रारूप प्रकाशन की स्थिति मे विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में 299 मतदान केन्द्र है। यहॉ कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 50 हजार 300 है। इसमें एक लाख 28 हजार 52 पुरूष और एक लाख 22 हजार 245 महिला एवं 3 अन्य श्रेणी के मतदाता है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 280 मतदान केन्द्र है। यहां दो लाख 33 हजार 80 मतदाता है। जिसमें एक लाख 20 हजार 821 पुरूष, एक लाख 12 हजार 256 महिला एवं 3 अन्य मतदाता है।

विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा में 289 मतदान केन्द्र है और यहां प्रारूप प्रकाशन की स्थिति में कुल दो लाख 48 हजार 530 मतदाता है। जिसमें एक लाख 26 हजार 718 पुरूष, एक लाख 21 हजार 802 महिला एवं 10 अन्य मतदाता शामिल है।जबकि बहोरीबंद विधानसभा में 295 मतदान केन्द्र है और कुल मतदाता दो लाख 40 हजार 895 है। जिसमें एक लाख 23 हजार 394 पुरूष, एक लाख 17 हजार 486 महिला एवं 15 अन्य मतदाता सम्मिलित है।

बढे़ दो मतदान केन्द्र

मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिन दो मतदान केन्द्रों मंे वृद्धि की गई है उनमें विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद का मतदान केन्द्र कमांक 173 सुनाई एवं विधानसभा विजयराघवगढ़ का मतदान केेन्द्र क्रमांक 47 बकठा का नाम शामिल है। इस तरह जिले मे अब कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1163 हो गई है।

जुड़ेगा नये मतदाताओं का नाम

आयोग के निर्देश के अनुसार जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिये जावेंगे। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप, एन.वी.एस.पी पोर्टल, बी.एल.ओ एप्प और आयोग द्वारा जारी क्यू आर कोड के माध्यम से नाम जोडनें, प्रविष्टि में संशोधन एवं डिलीट करने हेतु आवेदन किया जा सकेगा।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button