MP Weather Update : रीवा सीधी सहित MP के सात जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट!

MP Weather Update : रीवा सीधी सहित MP के सात जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट!
पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड पर गहरा अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है मानसून द्रोणिका भी गोरखपुर से होकर जा रही है मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के कारण लगातार आ रही नमी के कारण गुरुवार-शुक्रवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा भी हो सकती है।
जबलपुर, मंडला सहित सात जिलों में अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर बुधवार को सुबह साढे़ आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 31, मलाजखंड में 25, नर्मदापुरम में 22, रीवा में 17, सीधी में 14, जबलपुर में 13, सतना में 12, रतलाम में 11, भोपाल में 8.2,खजुराहो में सात, नौगांव में छह, उज्जैन में पांच, पचमढ़ी में चार, दमोह एवं उमरिया में तीन, ग्वालियर में 2.4, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं गुना में दो, इंदौर में 1.9, सागर में एक, धार में 0.9 मिलीमीटर वर्षा हुई। उधर जबलपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में 168.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि गहरे अवदाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुरुवार तक इसके कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में और शुक्रवार तक अति कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बांकुरा से गहरे अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। इस वजह से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन दो मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।
18 जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट
सीधी, सिंगरौली,रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्यौपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।