हनुमना

हनुमना सीधी रोड में चला CM शिवराज का बुलडोजर

हनुमना में अतिक्रमण के खिलाफ चला मामा का बुलडोजर लगातार चलाया जा रहा है बुलडोजर 

 हनुमना के सीधी रोड पर दोपहर 1:00 से 5बजे तक फिर चला बुलडोजर। मिली जुली रही प्रतिक्रिया रीवा (हनुमना)- जिले के हनुमना नगर के सीधी रोड मे 3 तारीख के बाद आज 17 तारीख को पुन   एसडीएम ए के सिंह के कुशल निर्देशन एसडीओपी नवीन दुबे तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार सुजीत नागेश वन परिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण त्यागी वनपरिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव आदि प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में सीधी रोड के उत्तरी पटरी का अतिक्रमण हटाने बुलडोजर जहां चला वही अतिक्रमण हटाने को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया रही। उल्लेखनीय है कि सुबह 11:00 बजे से सीधी रोड के अतिक्रमण की जड़ तथा जाम का कारण बने रहने वाले पुराने नीम के पेड़ को काटने की कार्यवाही चलती रही

विस्तार से खबर 

 जो लाइट गुल हो जाने से रोक दी गई थी तथा उसके बाद 1बजे दोपहर से बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली जिसमें कोई बड़े अतिक्रमण अधिकतर लोगों ने विगत 3 दिसंबर की कार्यवाही को देखते हुए स्वयं ही अपने अपने अतिक्रमण हटा लिए थे या हटाने में फौरी तौर पर जुटे थे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी पुलिस विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग वन विभाग नगर परिषद आदि विभागों का अमला मौजूद रहा पीडब्ल्यूडी के पन्नालाल शुक्ला की विशेष सराहनीय भूमिका रहीहनुमना सीधी रोड में चला CM शिवराज का बुलडोजर

हनुमना सीधी रोड में चला CM शिवराज का बुलडोजर यहभी उल्लेख करना आवश्यक है कि इस बार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में नालिया सड़क के लेबल में करने का का पूरा प्रयास रहा वहीं कुछ लोगों ने विसंगति पूर्ण बनी नालियों को ही आधार मान की गई कार्यवाही को ग़लत बताते हुए भेदभावपूर्ण रवैया निरूपित कर आक्रोश भी जताया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता उपाख्य सोनू गुप्ता भी एक अतिक्रमण को लेकर कुछ छड़ो के लिए आये। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण से कुछ चर्चा करने के बाद चंद कदम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चले और फिर चले गए।प्रशासन अपने कार्य में जुटा रहा। वहीं हमारे रीवा ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम पूरी कार्यवाही को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि हमारा मकसद नगर को स्वच्छ साफ सुथरा तथा निर्बाध रूप से आवागमन को संचालित करना है इसी के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है रही बात नालियों के विसंगति पूर्ण की तो अभी इस विषय में जो नगर परिषद ने निर्णय लिया है उसी आधार पर हटाया गया आगे इस सड़क को डिवाइडर युक्त बनाने की भी कार्यवाही के लिए मैंने जीबीआर कंपनी से बात की है जिसने पूर्व में इसका ठेका लिया था मेरा प्रयास होगा कि भविष्य में सड़क पूर्ण चौड़ी हो जिससे आवागमन में कोई बाधा ना हो यहां का रोजगार भी प्रभावित न हो व्यापारियों तथा ग्राहकों को इसका लाभ मिले

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button