बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan अपनी नानी से मिलने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। जहां वह अस्पताल में अपनी नानी से मिलने जाते हैं और उनका हालचाल पूछते हैं। जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन की सास और Abhishek Bachchanन की नानी इंदिरा भादुड़ी की तबीयत 22 अक्टूबर की रात अचानक बिगड़ गई। इसके बाद अभिषेक बच्चन अपनी नानी से मिलने भोपाल पहुंचे। बताया जा रहा है कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी कई सालों से भोपाल में रह रही हैं। बच्चन परिवार अक्सर उनसे मिलने आता रहता है। पोते अभिषेक बच्चन अपनी नानी का बहुत सम्मान करते हैं। जैसे ही उन्हें नानी की तबीयत के बारे में पता चला, वे दौड़े चले आए।